Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeस्पोर्ट्सहर्षित राणा ने T20I डेब्यू मैच में ही रचा इतिहास, ऐसा करने...

हर्षित राणा ने T20I डेब्यू मैच में ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी – India TV Hindi


Image Source : AP
हर्षित राणा

Harshit Rana T20I Debut: भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को आखिरी टी20 मैच में 15 रनों से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 182 रनों का टारगेट दिया, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम सिर्फ 166 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए मैच में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने कमाल का प्रदर्शन किया और तीन विकेट हासिल किए। 

शिवम दुबे के हेलमेट पर लगी थी गेंद

मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब धुरंधर भारतीय बल्लेबाज दूसरे ओवर में ही ढेर हो गए। साकिब महमूद ने इंग्लैंड के लिए दूसरा ओवर किया और इस ओवर में कुल तीन विकेट गिरे। इससे टीम इंडिया संकट से घिर गई। इसके बाद अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन ये प्लेयर्स बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। इसके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाए। दोनों प्लेयर्स ने 53-53 रनों की पारियां खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 181 रनों तक पहुंच पाई। दुबे ने अपनी पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए। लेकिन मैच के आखिरी ओवर में दुबे के हेलमेट पर गेंद लग गई। 

हर्षित राणा ने किया T20I डेब्यू

इसके बाद शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट (सिर में गेंद लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) के तौर पर भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। वह कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर T20I में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बने हैं। 

हर्षित राणा ने मैच में हासिल किए तीन विकेट

हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में खेलने वाले हर्षित राणा 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और उन्होंने तुरंत प्रभाव डाला। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को नौ रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस फैसले से नाखुश दिखे और उन्हें मैदान पर अंपायरों से चर्चा करते देखा गया। आईसीसी के नियमों के अनुसार कनकशन सब्स्टीट्यूट (सिर में गेंद लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) में  समान विकल्प की अनुमति होती है। इसमें विरोधी टीम को भी अपनी सहमति देनी होती है। राणा ने अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में चार ओवर में 33 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और जैमी ओवरटन के विकेट हासिल किए। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: टीम इंडिया का घर पर दबदबा जारी, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक और सीरीज की अपने नाम

IND vs ENG: हार्दिक और शिवम दुबे का बड़ा कमाल, तोड़ा 4 साल पुराना रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular