कृपा कृष्ण ‘केके’, गाजीपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गाजीपुर में सीडीओ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की।
गाजीपुर में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रथम सप्ताह के कार्यों और 10 से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान की तैयारियों की जानकारी ली।
सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग को माइक्रोप्लान के अनुसार अभियान की पूर्ण मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले अभियानों में छूटे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक जांच अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के डीसीपीएम को हर ब्लॉक के बीसीपीएम से समन्वय बनाकर दैनिक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए। आईसीडीएस विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करने को कहा गया।

गाजीपुर में सीडीओ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई सीडीओ ने स्पष्ट किया कि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में, विशेषकर उच्च जोखिम वाले इलाकों में साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग और नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक में इन लोगों की रही मौजूदगी बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अमिता वरूण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।