Thursday, May 15, 2025
Thursday, May 15, 2025
Homeराशिफलहर समय बनी रहती है आर्थिक तंगी, मेहनत के बाद भी नहीं...

हर समय बनी रहती है आर्थिक तंगी, मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही तरक्की? वास्तु के छोटे-छोटे उपाय लाएंगे बरकत!


Last Updated:

Vastu Tips for Many Problems : अगर वास्तु से जुड़ी कुछ बातों का थोड़ा ध्यान रखा जाए तो बिना किसी बड़ी मेहनत के भी पैसों को सहेजना आसान हो सकता है. छोटे बदलाव लाकर बड़ी राहत पाई जा सकती है.

आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय

हाइलाइट्स

  • तिजोरी दक्षिण पश्चिम कोने में रखें, दरवाज़ा उत्तर की तरफ खुले.
  • मनी प्लांट और बांस के पौधे घर में रखें, रोशनी और हवा का ध्यान रखें.
  • पानी की टपकन तुरंत ठीक कराएं, जूठे बर्तन रात को न छोड़ें.

Vastu Tips for Many Problems : कई बार ऐसा होता है कि इंसान मेहनत तो खूब करता है, लेकिन उसके बावजूद पैसे टिकते नहीं. महीने के अंत तक आते आते हालात फिर वहीं के वहीं हो जाते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही महसूस करते हैं तो यह सिर्फ खर्चों या कमाई का मामला नहीं हो सकता. हो सकता है कि आपके घर में कुछ चीज़ें ऐसी हों जो तरक्की के रास्ते में रुकावट बन रही हों. पुराने समय से माना जाता है कि घर का माहौल और वहां रखी चीज़ों का असर सीधा इंसान की कमाई और बचत पर पड़ता है.

अगर कुछ छोटे छोटे बदलाव किए जाएं तो आर्थिक स्थिति में सुधार देखा जा सकता है. ये बदलाव ना तो मुश्किल हैं और ना ही बहुत खर्चीले. बस थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. क्या हैं वे उपाय आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

यह भी पढ़ें – बदलना है फूटी किस्मत? पाना है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और होना है मालामाल? शुक्रवार की रात करें 3 चमत्कारी उपाय

1. धन रखने की सही दिशा
अगर आप घर में तिजोरी या कोई सुरक्षित जगह बनाकर पैसे और जरूरी कागज रखते हैं, तो ध्यान रखें कि वह जगह दक्षिण पश्चिम कोने में हो और उसका दरवाज़ा उत्तर की तरफ खुले. यह तरीका बरकत को बढ़ावा देने वाला माना गया है. इस दिशा में रखी तिजोरी लंबे समय तक खाली नहीं रहती और धन का प्रवाह बना रहता है.

2. हरे पौधों से आती है ऊर्जा
मनी प्लांट और बांस के पौधे घर में रखना शुभ माना जाता है. इन्हें ऐसी जगह रखें जहां रोशनी ठीक से आती हो और हवा का बहाव बना रहे. घर के दरवाज़े पर विंड चाइम और साफ सुथरी नेम प्लेट भी अच्छी ऊर्जा को आमंत्रित करती है. इसके अलावा, उत्तर पूर्व दिशा में एक छोटा फव्वारा या मछलियों वाला टैंक रखा जा सकता है. इससे घर का माहौल हल्का और ताजगी भरा बना रहता है.

यह भी पढ़ें – अक्सर सपने में दिखाई देती है कुल देवी? किसी बड़ी घटना का संकेत! ऐसा सपना दिखे तो क्या करें आप?

3. पानी की टपकन ना करें नजरअंदाज
अगर घर में कहीं से भी पानी टपक रहा है चाहे वो नल हो या छत तो इसे तुरंत ठीक कराना चाहिए. ऐसी बातों को नज़रअंदाज़ करने से धन के आने में रुकावटें पैदा होती हैं. साथ ही, रात को रसोई में जूठे बर्तन छोड़ना भी शुभ नहीं माना जाता. इससे घर में नेगेटिव असर आता है.

homeastro

हर समय बनी रहती है आर्थिक तंगी, वास्तु के छोटे-छोटे उपाय लाएंगे बरकत!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular