पीलीभीत2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के बेहरी खेड़ा गांव में एक हल्दी समारोह के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। घटना 13 मई की शाम लगभग 8 बजे की है।
एक पक्ष की ओर से मोनी देवी ने बताया कि उनके पुत्र सौरभ सिंह की हल्दी की रस्म थी और घर में रिश्तेदार आए हुए थे। इसी दौरान मुरारी, गुड्डू, नरेंद्र, करतार समेत करीब 15-20 लोग लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर लेकर उनके घर पहुंचे। हमलावरों ने टीटू सिंह, मुनेश सिंह, रवनीश और अजीत को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सुषमा और अजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरे पक्ष के राकेश का कहना है कि वह लेखराज की दुकान के पास बैठा था। तभी मुनेश, डाल सिंह समेत करीब 30-40 लोग हथियारों से लैस होकर आ गए। मुनेश ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग भी की। इस हमले में राकेश, गुड्डू, अंकित और करतार घायल हुए।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।दोनों पक्षों की शिकायत पर सुनगढ़ी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष पवन कुमार पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।