लालू यादव के करीबी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार सुबह साढ़े 7 बजे दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोप लगाया है कि, ‘प्रशासन ने मेरे दुश्मनों के साथ मिलकर मेरी हत्या की साजिश रची है। प्रशासन की तरफ से AK-56 बदमाशों को दी गई ताकि मेरी हत्या क
.
ये राजद विधायक और बाहुबली रीतलाल यादव हैं, जिनसे पूरा पटना कभी थरथर कांपता था। रंगदारी और हत्या से सुर्खियों में आए नेता जी ने खूब नाम कमाया। MLC से MLA तक बने। इस बीच अपने पार्टी के दुलरुआ भी बन गए।
तभी तो शक्ति यादव कह रहे हैं कि रीतलाल के मामले में साजिश की बू आ रही है। सही कहे शक्ति जी जी, बड़े शरीफ आदमी पर पुलिस ने हाथ डाल दिया है…
विशु मेले में अश्लील गाने पर झूमे लोग
भागलपुर में बाबा विशु मेले के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं ने अश्लील भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाए। बाबा विशु मेले में जमकर फूहड़ता की गई। आयोजक से लेकर बाबा के भक्त तक झूमते नजर आए।
लोगों ने जमकर नोट बरसाए और जब वीडियो वायरल हो गया तो आयोजक बोले- ये तो हमको पता ही नहीं चला…।
पायलट बने शिक्षा महकमा के एस सिद्धार्थ
मीडिया में इनकी सादगी के किस्से आपने सुने होंगे। जानते हैं कौन हैं- इनका नाम एस सिद्धार्थ हैं। पाठक जी की विदाई के बाद शिक्षा विभाग के आए हैं।
कभी चाय की टपरी तो कभी बस में घूमते दिख जाते हैं। इसको भी संयोग कहिए या प्रयोग- जब भी ऐसा करते हैं फोटो-वीडियो जरूर मीडिया में आ जाता है।

सादगी के कायल साहब पायलट के अवतार में नजर आ रहे हैं। और बोल रहे हैं- सीखने की न तो कोई उम्र होती है न ही कोई सीमा, आइए हम भी अपने सीखने की चाह को जिंदा रखें और अपने सपनों को साकार करें।
सही कहे साहब। तभी तो आपकी बनाई व्यवस्था से अहल्लादित हर चौथा बच्चा आठवीं के बाद स्कूल छोड़ रहा है। उन बेचारों की किस्मत आप जैसी नहीं है…