Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeछत्तीसगढहसदेव पावर प्लांट में लगी भीषण आग: चपेट में आया स्विच...

हसदेव पावर प्लांट में लगी भीषण आग: चपेट में आया स्विच यार्ड का ICT ट्रांसफॉर्मर; 420 मेगावाट बिजली उत्पादन बंद – Korba News


छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में बड़ा हादसा हुआ है। संयंत्र के स्विच यार्ड में स्थित आईसीटी ट्रांसफॉर्मर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में 2-3 अन्य ट्रांसफॉर्मर भी आ गए।

.

घटना की सूचना मिलते ही संयंत्र की फायर ब्रिगेड सहित 4 अन्य दमकल दस्ते मौके पर पहुंचे। आग से निकल रहा काला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।

प्रभावित ट्रांसफॉर्मर प्लांट में उत्पादित बिजली को ग्रिड में भेजने के लिए करंट को उपयुक्त स्तर पर परिवर्तित करता है। हादसे के कारण 210 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट (यूनिट 3 और 4) का उत्पादन बंद करना पड़ा है।

हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में आग बुझाते कर्मचारी

प्लांट में कुल 5 युनिट है

1340 मेगावाट क्षमता वाले इस पावर प्लांट में कुल 5 यूनिट हैं। इनमें 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक यूनिट शामिल है। गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग के बीच यह हादसा चिंताजनक है।

आग लगने के बाद 210 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट का उत्पादन बंद कर दिया गया

आग लगने के बाद 210 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट का उत्पादन बंद कर दिया गया

करोड़ों के नुकसान की आशंका

प्लांट में काम करने कर्मचारियों के मुताबिक, प्लांट के रखरखाव में लापरवाही से यह हादसा हुआ है। ट्रांसफॉर्मर के नुकसान और बिजली उत्पादन बंद होने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular