Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeहरियाणाहांसी में छाए बादलों ने बढ़ाई किसानों की चिंता: मंडी में...

हांसी में छाए बादलों ने बढ़ाई किसानों की चिंता: मंडी में खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं, बारिश की संभावना – Hansi News


मंडी में ट्राली से फसल उतारते हुए किसान।

हिसार जिले के हांसी में दोपहर बाद आसमान में बादल छाने से गर्मी से कुछ राहत जरूर महसूस हुई। मगर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। दरअसल किसानों ने अभी अपने गेहूं की फसल को निकाला नहीं है। ज्यादातर किसानों की गेहूं अभी-अभी ही तैयार हुई है

.

7 दिन बाद होगी खरीद शुरू

वीरवार को 7 दिन बाद गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने से कुछ राहत महसूस जरूर हुई है। सरकारी खरीद में पहले दिन 41000 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। मगर अनाज मंडी में बरसात से बचने की पूरी व्यवस्था नहीं है। जिस कारण गेहूं के भीगने का खतरा बना हुआ है। आढ़ती और किसान अपने स्तर पर गेहूं को भीगने से बचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

अनाज मंडी में खुले में पड़ा गेहूं।

आढ़तियों ने खरीद कर रखे तिरपाल

अनाज मंडी में एक आढ़ती ने बताया कि गेहूं को भेजने से बचने के लिए सभी आढ़तियों ने अपने-अपने तिरपाल खरीद रखे हैं। मगर यह सभी इंतजाम नाकाफी है। हालांकि एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई थी। मगर पूरी क्षमता से गेहूं 14 अप्रैल के बाद ही आना शुरू होता है। ऐसे में आसमान में छाए बादल किसानों की टेंशन बढ़ा रहा है।

मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण

हांसी क्षेत्र में 21860 किसानों में से 14059 किसानों ने 73184 एकड़ क्षेत्र गेहूं का मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण करवाया हुआ है। पिछले साल हांसी क्षेत्र में 8 लाख क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी और इस बार यह आंकड़ा पार करने की उम्मीद है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular