पुलिस की गिरफ्त में हजारों की धोखाधड़ी के आरोपी गुरप्रीत और बलजिंदर।
हिसार के हांसी में पुलिस ने ऑनलाइन मैसेज भेज कर हजारों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पंजाब से पकड़ा है। ठगों ने नकली LIC एजेंट बनकर पीड़ित महिला को मैसेज भेजा और 84 हजार 980 रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।
.
जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को सिसाय की रहने वाली शालिनी के पास नकली LIC एजेंट बनकर बीमा पॉलिसी देने के लिए मोबाइल पर रुपयों का नकली टेक्स्ट मैसेज भेजा था। जिसके माध्यम से आरोपियों ने 84 हजार 980 रुपए की धोखाधड़ी की थी। हांसी साइबर क्राइम पुलिस ने पंजाब से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से 45 हजार रुपए बरामद
आरोपियों की पहचान गांव निदाना जिला फिरोजपुर पंजाब के रहने वाले गुरप्रीत और बलजिंदर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 45 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस से लगातार कर रही जागरूक
हांसी पुलिस लगातार स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थाओं में आमजन को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक करती रहती है। पुलिस पुलिस के द्वारा ऐप और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी के साथ नागरिकों को अलग प्रकार से लालच देकर अपनाए जाने वाले तरीकों से जागरूक किया जाता है।
पुलिस के द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिसके तहत ठगी होने पर 1930 हेल्पलाइन नंबर पर मदद ली जा सकती है।