Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeहरियाणाहांसी में बसपा नेता की मां से ठगी: दो युवकों ने...

हांसी में बसपा नेता की मां से ठगी: दो युवकों ने मदद के बहाने फंसाया, सोने के गहने उतरवाकर फरार; सीसीटीवी में कैद हुई वारदात – Hansi News


हांसी में बसपा-इनेलो उम्मीदवार रविंद्र की मां को बहला फुसलाकर ले जाते आरोपी।

हिसार जिले के हांसी में एक चौंकाने वाली ठगी का मामला सामने आया है। दो युवकों ने हांसी से इनेलो-बसपा उम्मीदवार रहे रविंद्र रंगा की मां को बहला फुसलाकर उनके सोने के गहने ले लिए। पीड़िता कमला देवी 12 अप्रैल की दोपहर को घरेलू सामान खरीदने बड़सी गेट के बा

.

दो युवक कमला देवी के पास आए। एक युवक ने कहा कि वह किसी कंपनी से निकाला गया है और उसके पास घर जाने के पैसे नहीं हैं। दूसरे युवक ने मदद करने का नाटक किया। युवकों ने बहला फुसलाकर महिला को पूरी तरह अपने जाल में फंसा लिया।युवक उन्हें उमरा गेट से बड़सी गेट की गलियों में ले गए। वहां उन्होंने कमला देवी से 4 ग्राम सोने की अंगूठी और कानों की बालियां उतरवा लीं। साथ ही गले में पहनी आर्टिफिशियल सोने की चेन भी ले गए।

हांसी में महिला से बात करते युवक सीसीटीवी में कैद हुए।

एक घंटे बाद ठगी का पता चला

बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे बाद कमला देवी को होश आया। सीसीटीवी फुटेज में महिला युवकों से बात करती ओर उनके पीछे चलती हुई दिखाई दे रही है। पीड़िता के बेटे रविंद्र रंगा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

सीसीटीवी फुटेज में कमला देवी युवकों के पीछे चलती हुई नजर आ रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि रविंद्र 2024 के विधानसभा चुनाव में इनेलो और बसपा के उम्मीदवार रह चुके हैं। उनका कहना है कि शहर में ठगी और लूटमार की घटनाएं बढ़ रही हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular