हिसार के हांसी में भैंसों को खोलते समय रस्सा अचानक किसान के गले में लिपट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा नजदीकी भाटोल जाटान गांव में वीरवार शाम को हुआ। मृतक की पहचान 32 वर्षीय नवीन कुमार के रूप में हुई है, जो खेती बाड़ी और पशुपालन कर अपने परिवार का
.
परिजनों के अनुसार, शाम के समय नवीन रोज की तरह अपने घर के पशु बाड़े में भैंसों को खोलने गया था। इसी दौरान एक रस्सा अचानक उसके गले में लिपट गया, जिससे उसका दम घुट गया और बेहोश हो गया। घटना के तुरंत बाद परिजन उसे हांसी के सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो बच्चों का पिता था शव को अभी हांसी के सामान्य अस्पताल रखा गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। नवीन अपने पीछे पत्नी, एक 9 साल का बेटा और एक 12 साल की बेटी और मां को छोड़ गया है। नवीन के पिता की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है। नवीन अपने माता पिता का इकलौता था और अकेला ही कमाने वाला था।
अस्पताल में पहुंची नवीन की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हुआ पड़ा है। घटना की सूचना पाकर बड़ी तादात में ग्रामीण और रिश्तेदार हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंच गए। शव को अभी हांसी सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। जहां कल पोस्टमार्टम किया जाएगा।