हिसार के हांसी में एक महिला अपनी एक साल की बेटी सहित लापता हो गई है। महिला के भाई शमशेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आंबेडकर कॉलोनी कुंदनापुर रोड हांसी का रहने वाला है। शमशेर की 26 वर्षीय बहन सुमन कौर, जिसकी शादी सात साल पहले रतिया के ग
.
सुमन कौर अपने 7 साल के बेटे और एक साल की बेटी के साथ 15 मार्च को अपने भाई के घर हांसी आई थी। लेकिन 18 मार्च को सुबह दस बजे वह अपने साथ अपनी एक साल की बेटी को साथ लेकर घर से निकल गई और अपने बेटे को भाई के घर ही छोड़ गई।
शमशेर सिंह ने बताया कि उसकी बहन ना तो लौट कर हांसी उसके घर आई और ना ही अपने पति के घर मोम्मदपुर सौत्र पहुंची। पुलिस को दी शिकायत में शमशेर ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह सुमन कौर को तलाश कर लिया है मगर वह कहीं नहीं मिली है। शमशेर सिंह ने मोम्मदपुर सौत्र के ही रहने वाले कुलविंदर पर शक जताते हुए सुमन कौर को तलाशने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।