हिसार जिले के हांसी के नजदीकी गांव में एक दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
राहगीर ने फोन उठाकर परिजनों को दी सूचना
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में ढाणी पाल के रवि ने बताया कि 13 अप्रैल को जिस वक्त वह अपने घर पर था। उसका चाचा करतार जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी। सिसाय पुल के नजदीक एक सीमेंट की दुकान पर नौकरी करता है। 13 अप्रैल की शाम को वह अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से हांसी आया हुआ था। देर रात भी जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसको फोन किया, मगर उसने फोन का जवाब नहीं दिया।
काफी देर फोन करने के बाद किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया, उसने बताया कि करतार हांसी के सामान्य अस्पताल में मृत अवस्था में दाखिल है।
हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक।
सिसाय पुल के पास पड़ी मिली बाइक
घटना की सूचना पाकर परिजन तुरंत मौके पर आए तो देखा कि करतार को काफी गहरी चोटें थी। जिस वजह से उसकी मौत हो गई। जब परिजनों ने मौके पर जाकर देखा, तो उसकी मोटरसाइकिल सिसाय पुल से कुछ दूरी पर गिर पड़ा था। जांच करने के बाद पता चला कि ढाणी पाल के सरपंच सुरेंद्र की स्कॉर्पियो गाड़ी से यह दुर्घटना हुई थी। जिसमें करतार की मृत्यु हो गई।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
करतार के तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक लड़की अपाहिज है। वह सीमेंट की दुकान पर नौकरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। पुलिस ने रवि के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।