पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बलियापुर निवासी अनिता देवी और उनके पति जग्गू टुडू बाइक से टुंडी के वीरम पहाड़ी जा रहे थे। ऊपर बाजार के पास एक हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दंपती गंभीर र
.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपती को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया। चिकित्सकों ने अनिता देवी को मृत घोषित कर दिया। बीसीसीएल के लोदना एरिया में कार्यरत जग्गू टुडू की स्थिति अभी गंभीर है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं: स्थानीय
स्थानीय निवासी उत्तम कुमार ने बताया कि गोविंदपुर में ऐसी दुर्घटनाएं आम हो गई है। जीटी रोड पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। ऊपर बाजार में कुछ समय पहले की गई ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ गई है। यहां लगी ट्रैफिक लाइट सिर्फ दिखावे के लिए है, जो ठीक से काम नहीं करती। धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।