Monday, April 21, 2025
Monday, April 21, 2025
Homeराज्य-शहरहाईकोर्ट के एडवोकेट ने छोटा शिमला थाने का घेराव किया: पुलिस...

हाईकोर्ट के एडवोकेट ने छोटा शिमला थाने का घेराव किया: पुलिस जवान द्वारा वकील का कॉलर पकड़ने पर भड़के, चक्का जाम किया, आम जनता परेशान – Shimla News


छोटा शिमला पुलिस थाना के बाहर प्रदर्शन करते हुए एडवोकेट

हिमाचल हाईकोर्ट के वकील आज अपना काम छोड़कर छोटा शिमला थाने के घेराव को पहुंचे। थाने के बाहर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चक्का जाम कर दिया है। इससे पहले हाईकोर्ट में जनरल हाउस हुआ। इसमें थाना का घेराव करने का निर्णय लिया गया।

.

बता दें कि बीते सप्ताह शिमला पुलिस के एक जवान और एक एडवोकेट के बीच नव बहार चौक के समीप बहस हो गई थी। पुलिस के एक जवान ने एडवोकेट को न केवल कॉलर से पकड़ा, बल्कि उसे थप्पड़ भी मारे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। इस पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वहीं पुलिस ने इस मामले में एडवोकेट के खिलाफ ही छोटा शिमला थाना में FIR की है।

छोटा शिमला थाना के बाहर सड़क पर प्रदर्शन करते हुए एडवोकेट

कॉस्टेबल का क्या कहना?

कांस्टेबल रमन ठाकुर का कहना है कि वे जाखू लिंक रोड पर यातायात ड्यूटी कर रहा था। दोपहर करीब 12 बजे एक हुंडई क्रिएटा कार (नंबर T0225HP518020) ने ओवरटेक किया। उन्होंने कार रोकने का इशारा किया। चालक ने कार सड़क के बीचोंबीच खड़ी कर दी। इससे जाम लग गया। बहस के बाद चालक ने उनके साथ मारपीट की और उनकी वर्दी के दो बटन तोड़ दिए।

एडवोकेट प्रणव शर्मा का कहा वह संजौली से छोटा शिमला जा रहे थे। इस दौरान कॉन्स्टेबल ने उनकी कार रोककर दुर्व्यवहार किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 132, 121(1) और 352 के तहत केस दर्ज किया है। वकील ने धारा 126(2), 115(2) और 352 के तहत मामला दर्ज करवाया है।

छोटा शिमला थाना के बाहर प्रदर्शन करते हुए एडवोकेट

छोटा शिमला थाना के बाहर प्रदर्शन करते हुए एडवोकेट

ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

छोटा शिमला में सड़क पर एडवोकेट के प्रदर्शन के बाद लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। थाना के वकील पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और दोषी कॉस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular