Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहाईकोर्ट में केस लिस्टिंग का तरीका बदला, वकील परेशान: अब काजलिस्ट...

हाईकोर्ट में केस लिस्टिंग का तरीका बदला, वकील परेशान: अब काजलिस्ट में दिनभर के सभी मुकदमे फ्रेश, अनलिस्टेड, लिस्टेड) एक सीरियल में होंगे – Prayagraj (Allahabad) News



इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमों की लिस्टिंग व्यवस्था में अचानक बदलाव किया गया है। अब काजलिस्ट में दिनभर के सभी मुकदमे (फ्रेश, अनलिस्टेड, लिस्टेड आदि) एक सीरियल में (क्रम संख्या एक से अंत तक) होंगे। फरवरी माह तक सीरियल नंबर एक से 2999 तक दर्ज मुकदमे फ्र

.

हाईकोर्ट के वकीलों का कहना हैं कि अब किसी भी कोर्ट में क्या चल रहा है, यह जानने के लिए पूरी काजलिस्ट याद रखना पड़ेगा, जो काफी मुश्किल कार्य है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के मुकदमों की लिस्टिंग का नया तरीका वकीलों को फिलहाल परेशान करेगा। इस सिस्टम को समझने में और इसके अनुसार ढलने में समय लगेगा। आशुतोष त्रिपाठी ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष/महासचिव से इस पर अविलंब संज्ञान लेने का आग्रह किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular