रविवार को सीहोर पुलिस ने ओवर स्पीड वाहनों की इंटरसेप्टर मशीन से जांच कर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान 6 वाहनाें से 8 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
.
सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि यातायात पुलिस ने रविवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की। हाईवे पर इंटरसेप्टर के माध्यम से तेज गति से चलने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान एक सवारी बस हाईवे पर ओवर स्पीड में चलती पाई गई, जिसका चालान बनाया गया। इस प्रकार हाईवे पर ओवर स्पीड से चलने वाले कुल 6 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई, जिनसे 8 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया।
यातायात पुलिस ने पूरी कार्रवाई में कुल 19 चालान बनाए, जिनसे 18,100 समन शुल्क वसूला गया। सीएसपी ने बताया कि कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, इस कार्रवाई में यातायात थाने का पुलिस स्टाॅफ उपस्थित रहा।