खरगोन जिले के खंडवा-बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक हादसा हुआ। बमनाला के पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे जल रहा पेड़ अचानक बाइक पर गिर गया। हादसे में एक पिता और उनका बेटा घायल हो गया।
.
घटना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सुबह करीब 9 बजे हुई। पेड़ से रात से धुआं निकल रहा था। जलने के कारण पेड़ का निचला हिस्सा कमजोर हो चुका था। सुबह हल्की हवा चलने से पेड़ गिर गया। यातायात बाधित होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बमनाला और भीकनगांव पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। हादसे में टेमरना निवासी तुकाराम और उनका बेटा घायल हो गए। तुकाराम को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण खरगोन से इंदौर रेफर किया गया।
समाजसेवी रणजीतसिंह ठाकुर के अनुसार, पेड़ में आग किसी ने जानबूझकर लगाई है या गेहूं की नरवाई से लगी है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से नरवाई न जलाने का आग्रह किया है। ग्रामीणों का कहना है कि बमनाला क्षेत्र में पिछले 5 सालों से यह सिलसिला जारी है। 10 किलोमीटर के दायरे में 10 से अधिक पेड़ इसी तरह जलाकर सुखा दिए गए हैं।
बाइक पर गिरा पेड़।