.
ग्राम मड़वा निवासी एक युवक अपने दोस्त के साथ मड़वा हाई स्कूल में चोरी का प्रयास कर रहा था। उसने स्कूल की लोहे की खिड़की तोड़ने की कोशिश की, तभी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और एक आरोपी को पकड़ लिया।
घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, ग्राम मड़वा निवासी गौरव साहू (पिता कलीराम साहू) बुधवार रात लगभग 10 बजे खाना खाने के बाद अपने दोस्त जयपाल सिंह कंवर, धीरेंद्र कंवर और राकेश साहू के साथ टहलने निकला। जब वे हाई स्कूल पहुंचे, तो रात करीब साढ़े 10 बजे स्कूल से तोड़फोड़ की आवाज आई।
गौरव और उसके दोस्त आवाज सुनकर स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि गांव के ही युवक भुवनेश्वर पटेल और ओमप्रकाश पटेल स्कूल से भाग रहे थे। गौरव और उसके साथियों ने पीछा कर भुवनेश्वर पटेल को पकड़ लिया, जबकि ओमप्रकाश मौके से फरार हो गया। पूछताछ में भुवनेश्वर ने स्कूल की खिड़की में लगे लोहे के एंगल चोरी करने की बात कबूली। गौरव और उसके दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी और दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।