हाजीपुर, 15 अप्रैल 2025:पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह से आज चार रेलकर्मियों व उनके आश्रितों ने मुलाकात कर अपनी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याएं साझा कीं। रेलकर्मियों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए महाप्रबंधक ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और निर्धारित समयसीमा में मामलों के समाधान का आश्वासन दिया।
रेल प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर मंगलवार को महाप्रबंधक से मिलने का विशेष प्रावधान किया गया है। इसके तहत कोई भी रेलकर्मी या उनका आश्रित पूर्व पंजीकरण के माध्यम से महाप्रबंधक से मिल सकता है और अपनी समस्याओं को सीधे रख सकता है।
यह पहल कर्मचारियों के साथ संवाद और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में पूर्व मध्य रेल का एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।