Sunday, March 30, 2025
Sunday, March 30, 2025
Homeबिहारहाजीपुर में नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी: 5 साइबर ठग गिरफ्तार,...

हाजीपुर में नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी: 5 साइबर ठग गिरफ्तार, कार-बाइक और फर्जी सिम कार्ड जब्त – Hajipur (Vaishali) News


वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महुआ एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने बताया कि 22 मार्च 2025 को गुप्त सूचना मिली थी।

.

सूचना में बताया गया कि ग्राम मारगी में एक दुकान पर साइबर अपराधी फ्रॉड कर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रमोद कुमार की दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी में दिलकश रजा, प्रमोद कुमार सिंह, विकास कुमार, रोहन कुमार और अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से एक कार और तीन बाइक जब्त की गई।

12 फर्जी सिम कार्ड, 5 मोबाइल फोन और मादक पदार्थ भी बरामद हुए। ये खुद को कंपनी का मैनेजर बनाते थे और लोगों से कहते थे कि हम आपको नौकरी देंगे। ये सोशल मीडिया पर नौकरी के लिए वैकेंसी भी देते थे।

पुलिस के साथ गिरफ्तार बदमाश की फोटो।

पुलिस ने सभी आरोपी को भेजा जेल

पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी खुद को कंपनी का मैनेजर और सुपरवाइजर बताते थे। वे लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से कई लोगों के साथ हुए आर्थिक लेन-देन के सबूत मिले हैं।

सभी आरोपियों के खिलाफ महुआ थाने में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि बदमाशों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular