Thursday, May 29, 2025
Thursday, May 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहाथरस में भीम कथा का कार्यक्रम: प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने...

हाथरस में भीम कथा का कार्यक्रम: प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा- शिक्षा से ही मिलेगी सफलता – Hathras News


हाथरस2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाथरस के हसायन क्षेत्र के गांव जाऊ में बौद्ध एवं भीम कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आज शाम जिले की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं। आयोजक समिति ने प्रभारी मंत्री का इक्यावन किलो की पुष्पमाला, चांदी का मुकुट और शॉल पहनाकर स्वागत किया।

साथ ही उन्हें भगवान बुद्ध की मूर्ति भेंट की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र राणा, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्रपाल सिंह पीलू और जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेबीरानी मौर्य ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो – यही बाबा साहब का मूल मंत्र था।

उन्होंने महिलाओं से अपनी बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। मंत्री ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा के कारण ही वह आज इस पद तक पहुंच पाई हैं। कार्यक्रम के दौरान बौद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने जय भीम जय भारत के नारे लगाए।

स्थानीय निवासियों के साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप महेंद्र कुमार,बंटी,रमेशचन्द्र, मनोज,गौतम,मोहित,हरीश के अलावा काफी लोग मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular