हाथरस2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाथरस के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र में जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर एक दुर्घटना सामने आई है। उत्तर मध्य रेलवे के डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी सहपऊ कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सहपऊ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी ।
शव पोस्टमॉर्टम को भिजवाया… काफी देर तक मृतक की पहचान की कोशिश की गई लेकिन मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है। इस बारे में आसपास के रेलवे स्टेशनों और थानों पर भी सूचना भिजवाई गई है।