दानिश, हापुड़।3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हापुड़ में बाबा साहब की होर्डिंग पर अभद्र व्यवहार। कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की।
हापुड़ में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर लगी होर्डिंग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। गढ़ दिल्ली रोड स्थित अतरपुरा चौपला पर हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है।
घटना 12 अप्रैल की रात करीब 10 बजे की है। वीडियो में दो अलग-अलग स्कूटी पर सवार चार लोग दिख रहे हैं। एक काली स्कूटी पर तीन लोग और एक सफेद स्कूटी पर एक व्यक्ति सवार है। इन लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर की होर्डिंग और मूर्ति की ओर अभद्र इशारे किए। साथ ही अनुसूचित जाति समाज के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और गालियां दी।
इस घटना से दलित समाज में गहरा आक्रोश है। बसपा के जिलाध्यक्ष एके कर्दम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दलित समाज के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामल दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।