मोतिहारी के हरसिद्धि थानाक्षेत्र स्थित गायघाट बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र को रविवार 30 मार्च को दिन-दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी। गोली उनके गर्दन में लगी है। जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना को अंजाम
.
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों के उपर 10 हजार रुपए की घोषणा की है। पुलिस ने अपराधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं। एसपी ने आम जनता से अपराधी की पहचान और ठिकाने की जानकारी देने की अपील की है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और साक्ष्य जुटाए। अपराधी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
लोगों से सहयोग की अपील की
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपराधी के बारे में कोई जानकारी होने पर नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।