Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सहार्दिक और बुमराह के बिना पहले मैच के लिए कैसी होगी मुंबई...

हार्दिक और बुमराह के बिना पहले मैच के लिए कैसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI, ये खिलाड़ी हो सकता है ट्रंप कार्ड – India TV Hindi


Image Source : GETTY
मुंबई इंडियंस

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। सभी 10 टीमें जोर-शोर से टूर्नामेंट की तैयारी कर रही हैं। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस की टीम भी आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हुई है। MI की टीम सीजन का अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगी। यह एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि मुंबई को पहले मैच में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की कमी महसूस हो सकती है। हार्दिक बैन की वजह से पहला मैच नहीं खेलेंगे, वहीं बुमराह चोट की वजह से शुरुआती कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI क्या होगी यह एक बड़ा सवाल है।

क्या होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस की टीम जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन का पहला मैच खेलने उतरेगी तो वहां ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और रेयान रिकल्टन के कंधों पर होगी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव आएंगे। चूंकि हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन है। इसलिए वे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे। ऐसे में टीम पांचवें नंबर पर स्पेशलिस्ट बैटर विल जैक्स को मौका दे सकती है। जैक्स इस टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त अपने बल्ले से मैच का रूख पलट सकते हैं। हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं।

बोल्ट और चाहर पर होगा तेज गेंदबाजी का जिम्मा

फिनिशर की भूमिका नमन धीर निभा सकते हैं। वह छह नंबर पर तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन ट्रैक पर मजीब उर रहमान और कर्ण शर्मा की जोड़ी एक्शन में दिख सकती है। इनके साथ दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को भी अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है।

पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, रेयान रिकल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स/रॉबिन मिंज, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश/ मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट.

IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टोप्ले, वेंकटा सत्यनारायण, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह, कॉर्बिन बॉश

यह भी पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स इस खिलाड़ी पर खेल सकती है बड़ा दांव, विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर

IPL 2025: विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, दूसरा उनके आस-पास भी नहीं

 

 

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular