अजिंक्य रहाणे, रजत पाटीदार और शाहरुख खान
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले ही 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए, जिसे आरसीबी ने विराट कोहली और फिल साल्ट की पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया था, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी बिखर गई।
सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है: रहाणे
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा कि यह सीजन का हमारा पहला मैच था तथा हमारे पास कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो आक्रामक होकर खेलना पसंद करते हैं। मैं कुछ खास विभाग की चर्चा नहीं करना चाहता हूं। हमने कुछ फील्ड में अच्छा प्रदर्शन किया। कुछ क्षेत्र ऐसे होते हैं जिनमें एक टीम और एक खिलाड़ी के रूप में सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है। हमें किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।
बॉलर्स के लिए मुश्किल है फॉर्मेट
अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हमें अपने प्रदर्शन पर बहुत अधिक विचार करने की भी जरूरत नहीं है। गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल फॉर्मेट है। हमारे गेंदबाजों ने अपनी तरफ से अच्छा प्रयास किया। वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे जो खिलाड़ी बाहर बैठे हैं वह भी उतने ही अच्छे हैं लेकिन हमें अपने संयोजन पर गौर करना होगा।
पाटीदार ने क्रुणाल पांड्या की तारीफ की
रजत पाटीदार ने कहा कि मेरे ऊपर दबाव था, लेकिन यह मेरे लिए अच्छा दिन था। उम्मीद है कि ऐसे और दिन आएंगे। विराट कोहली के कप्तान तौर पर खेलना बहुत अच्छा लगता है। वह काफी समर्थन करते हैं। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक से सीखने का यह एक शानदार मौका है। पाटीदार ने स्पिनर क्रुणाल पांड्या की सराहना की, जिन्हें बाद में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बीच के ओवरों में लेग स्पिनर सुयश शर्मा का अच्छा इस्तेमाल किया। केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण की आक्रामक शतकीय साझेदारी से अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इन स्पिनरों ने बीच के ओवरों में मैच का पासा पलट दिया।
(Input: PTI)
Latest Cricket News