Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशहालातों का जायजा लेने आज आएंगे प्रभारी मंत्री: हनुमान जयंती जुलूस...

हालातों का जायजा लेने आज आएंगे प्रभारी मंत्री: हनुमान जयंती जुलूस पर हुआ था पथराव; IG बोले- भिड़ंत रोकने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित – Guna News


घटनास्थल का निरीक्षण करते जाते आईजी और डीआईजी।

गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर हुए पथराव के तीन दिन बाद भी शहर में तनाव बना हुआ है। सोमवार को कलेक्टर ने सोशल मीडिया को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए। शाम को ग्वालियर जोन के आईजी अरविंद सक्सेना और डीआईजी अमित सांघी ने घटनास्थल का दौरा किया। आज प्र

.

आईजी और डीआईजी ने कलेक्टर और एसपी के साथ शहर के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि हालात पर नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

अब तक 17 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में आईजी सक्सेना ने बताया कि अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे किसी भी पक्ष का हो, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों को चोट पहुंची है या जिनकी संपत्ति को नुकसान हुआ है, उनकी शिकायतों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आईजी ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए असामाजिक तत्वों से बांड भरवाया जाएगा। जुलूस की अनुमति के बारे में उन्होंने कहा कि 7 तारीख को दिए गए आवेदन की जांच की जा रही है। हनुमान टेकरी पर जिला स्तरीय धार्मिक आयोजन को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित घटना के दौरान चार पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्हें सम्मानित किया जाएगा। आईजी ने गुना की सामाजिक समरसता की सराहना करते हुए आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular