यूपी प्रेस क्लब में साहित्य संस्था ‘शब्द सरिता’ के 28वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मौजूद अतिथि।
लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में साहित्य संस्था ‘शब्द सरिता’ के 28वें स्थापना दिवस पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान साहित्यकारों और विशेषज्ञों ने हिंदी भाषा को राष्ट्रीय एकता और विकास का प्रमुख माध्यम बताया।
.
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विकसित भारत और उत्तर प्रदेश का सपना हिंदी भाषा के बिना अधूरा है। उन्होंने बताया कि हिंदी एकमात्र ऐसी भाषा है, जो विभिन्न प्रांतों की मातृभाषाओं के बाद भी पूरे देश में आसानी से बोली और समझी जाती है।
यूपी प्रेस क्लब में साहित्य संस्था ‘शब्द सरिता’ का 28वां स्थापना दिवस मनाया।
हिंदी भाषा भारतीय संस्कृति विरासत का संवाहक
कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश चंद्रभूषण पांडे और अधिवक्ता शैलेन्द्र शुक्ल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिंदी को भारतीय संस्कृति और विरासत का संवाहक बताया। इस अवसर पर सरिता शुक्ला स्मृति प्रतिभा वैशिष्ट्य सम्मान से उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने हिंदी साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
समारोह में उपस्थित साहित्यकारों, कवियों और समाजसेवियों ने एकमत से हिंदी को देश की एकता का प्रतीक बताते हुए इसके संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।