Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहरहिमाचली की 3 बेटियां एशियन विंटर-गेम्स को चयनित: मनाली की आंचल,...

हिमाचली की 3 बेटियां एशियन विंटर-गेम्स को चयनित: मनाली की आंचल, संध्या और तनुजा चीन में खेलेगी, अल्पाइन स्कीइंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी – Manali News


इटली में प्रशिक्षण के दौरान अन्य खिलाड़ियों के साथ आंचल ठाकुर, संध्या ठाकुर और तनुजा ठाकुर।

चीन के हार्बिन में 7 से 14 फरवरी तक होने वाले एशियन विंटर गेम्स के महिला अल्पाइन स्कीइंग टीम में हिमाचल की तीन बेटियां देश के लिए खेलेगी। भारतीय टीम में मनाली की तीन बेटियों का चयन हुआ है। इनमें आंचल ठाकुर, संध्या ठाकुर और तनुजा ठाकुर शामिल है। इन ती

.

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने इंटरनेशनल स्कीइंग में प्रदर्शन की रैंकिंग के आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन किया है। साल 2017 के बाद से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिताओं में इन चारों की रैंकिंग सर्वोच्च रही है।

टीम के कोच एवं हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लूदर चंद ठाकुर

इन खिलाड़ियों ने हाल ही में इटली में 6 से 22 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया, जो इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी द्वारा स्वीकृत और इंटरनेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड फेडरेशन द्वारा प्रायोजित था। विश्वस्तरीय प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त टीम अब प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार है।

34 देशों से 76 खिलाड़ी भाग लेंगे

एशियन विंटर गेम्स में 34 देशों के 76 खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में भाग लेंगे, जिसमें 4 महिला खिलाड़ी अल्पाइन स्कीइंग स्लालम स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और टीम के कोच लुदर ठाकुर ने बताया कि 2017 में जापान में हुए एशियन विंटर गेम्स में भी मनाली की 6 बेटियां भारत के के लिए खेती थी। इनमें से संध्या और आंचल ठाकुर इस बार भी टीम का हिस्सा हैं।

इटली में प्रशिक्षण के दौरान आंचल ठाकुर, संध्या ठाकुर और तनुजा ठाकुर।

इटली में प्रशिक्षण के दौरान आंचल ठाकुर, संध्या ठाकुर और तनुजा ठाकुर।

2017 के बाद जो भी नेशनल और इंटरनेशनल अल्पाइन स्कीइंग चैंपियनशिप्स हुई हैं उनमें इन चारों महिला खिलाड़ियों ने बराबर हिस्सा लिया और चारों महिला खिलाड़ी टॉप रैंकिंग पर थीं जिस आधार पर इनका चयन एशियन विंटर गेम्स में हुआ है।

मनाली ने कई इंटरनेशनल खिलाड़ी दिए: हीरा लाल

मनाली के सोलंगनाला की स्की ढलानों में बचपन से स्कीइंग कर रही इन खिलाड़ियों के चयन पर ओलंपियन हीरा लाल ने बताया कि सोलंग नाला की स्की ढलानें आज तक कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी देश को दे चुकी हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular