नई दिल्ली1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश के आज सुबह बर्फबारी-बारिश का अलर्ट।
उत्तर भारत के राज्यों में मौसम ने करवट बदली है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बीते 2 दिन से भारी बर्फबारी हो रही है। अटल टनल रोहतांग में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। टूरिस्ट सॉफ्ट मनाली और शिमला में भी बारिश-बर्फबारी जारी है। उत्तराखंड में भी कुछ इलाकों में बारिश हो रही है।
वहीं मौसम विभाग ने देश के 15 राज्यों में गुरुवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, केरल में बारिश हो रही है। वहीं जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इधर, कश्मीर के पहगउमढ़ द्राबशला में भारी लैंडस्लाइड हुआ है, जिसके चलते किश्तवाड़-डोडा नेशनल हाईवे बंद हो गया है। कई पर्यटक फंस गए हैं। मलबा हटाने के लिए कई लोगों और मशीनों को भेजा गया है। लोगों से कहा गया है कि ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट का अपडेट मिलने के बाद ही यात्रा करें। कश्मीर घाटी में गुरुवार को ताजा बर्फबारी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के पहले हफ्ते में मध्यप्रदेश के पश्चिम-उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश होने के आसार है। राजस्थान के 6 जिलों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार से लेकर 1 मार्च तक कई शहरों में मौसम बदलेगा और हल्की बारिश होने की संभावना है।

अन्य राज्यों में मौसम का हाल…
मार्च के पहले हफ्ते बारिश के आसार:भोपाल, उज्जैन-जबलपुर की रातें अभी ठंडी; 2-3° बढ़ेगा तापमान

मार्च के पहले हफ्ते में मध्यप्रदेश के पश्चिम-उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश होने के आसार है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से ऐसा हो सकता है। इससे पहले 3 दिन तक दिन-रात का पारा 2 से 3 डिग्री बढ़ा रहेगा। जिससे गर्मी का अहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार, 2 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है। पूरी खबर पढ़े…
राजस्थान में आधी-बारिश का अलर्ट: जयपुर सहित कई शहरों में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ा, पारा 36 के पार

राजस्थान के 6 जिलों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज (गुरुवार) से लेकर 1 मार्च तक कई शहरों में मौसम बदलेगा और मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 फरवरी को बीकानेर सहित 6 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी हवा के असर से पारा 36 के पार दर्ज हो रहा है। पूरी खबर पढ़े…
पंजाब के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 9 में यलो: गरज के साथ बारिश होगी, ओलावृष्टि के भी आसार

पंजाब में आज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हुआ है। पिछले 24 घंटों में पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। आज पंजाब के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं। कई इलाकों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं। मौसम विभाग केंद्र के अनुसार आज भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़े…
हरियाणा के 17 जिलों में आज बारिश: पानीपत समेत 5 जिलों में बूंदाबांदी शुरू,ओलावृष्टि की भी संभावना

हरियाणा में आज पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। इसके चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू गई है, जबकि कुछ जिलों में लगातार बादल छाए हुए है और तेज हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग ने हरियाणा के 17 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। पानीपत में आज सुबह से तेज हवा के साथ बूंदाबांदी जारी है। वहीं, जींद और झज्जर में भी सुबह 5 बजे से हल्की बारिश हो रही है। पूरी खबर पढ़े…
रात का पारा 2 डिग्री गिरा: खाड़ी में बने सिस्टम से लुढ़का न्यूनतम तापमान; मार्च से फिर बादल

छत्तीसगढ़ के कई शहरों में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिर गया है। इस वजह से अंबिकापुर, दुर्ग, पेंड्रा रोड के अलावा रायपुर के आउटर में भी रात को ठंड महसूस हुई। IMD के मुताबिक आज (गुरुवार) से तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी। ये कल यानी 28 फरवरी तक जारी रहेगी और मार्च के शुरुआती दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे। पूरी खबर पढ़े…
हिमाचल में भारी बर्फबारी, लाहौल-स्पीति का दुनिया से कटा संपर्क: एवलांच गिरने की चेतावनी

हिहिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति में दो दिन से हैवी स्नोफॉल हो रहा है। कई क्षेत्रों में तीन फीट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है। इससे पूरे जिले का संपर्क शेष दुनिया से कट चुका है। अटल टनल रोहतांग भी आवाजाही के लिए बंद हो गई है। वहीं शिमला और मनाली सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है। भारी बर्फबारी को देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन ने जिला में एवलांच (हिमस्खलन) गिरने का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़े…
