Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeराज्य-शहरहिमाचल कांग्रेस में कलह: राहुल गांधी ने बुलाई आपात बैठक, भारत-पाक...

हिमाचल कांग्रेस में कलह: राहुल गांधी ने बुलाई आपात बैठक, भारत-पाक तनाव के चलते टली – Shimla News


हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता।

हिमाचल कांग्रेस नेताओं में अंदरूनी कलह पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं की मीटिंग बुलाई थी। मगर पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद कल की मीटिंग क

.

सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सभी कैबिनेट मंत्रियों और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सभी अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया है। अब यह मीटिंग अगले सप्ताह होगी।

बता दें कि हिमाचल कांग्रेस में बीते एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर सियासी वार छिड़ा हुआ है। सबसे पहले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा साजिशों का दौर, झूठ के पांव नहीं होते। इस पोस्ट ने हिमाचल की सियासत में हलचल पैदा कर दी।

सोशल मीडिया में इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे थे, कुछ लोग इसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से नाराजगी तो कुछ लोग भारतीय जनता पर निशाने के रूप में देख रहे थे।

सीएम के मीडिया कोऑर्डिनेटर के पोस्ट ‌से विवाद सीएम से कनेक्ट इस बीच मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर यशपाल शर्मा ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट डाला, जिसमें लिखा कि दौर ए साजिश तब से आम हो गया जब से सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम से मुख्यमंत्री जुड़ा। इस पोस्ट के बाद विवाद सीएम और डिप्टी सीएम से कनेक्ट हो गया।

विक्रमादित्य सिंह भी जंग में कूदे इसके बाद हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी सोशल मीडिया की इस जंग में कूद गए। उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री का नाम लिए बगैर लिखा जब आपको हराने के लिए लोग कोशिश करने के बजाय साजिश करने लग जाए तो समझ लीजिए आपकी काबिलियत अव्वल दर्जे की है, आप वीरभद्र स्कूल ऑफ थॉट के शिष्य हैं न कभी डरना न कभी किसी को डराना, अंत में जय श्री राम लिखा।

सीएम के मीडिया कोऑर्डिनेटर ने फिर किया वार इस पोस्ट के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर यशपाल ने सोशल मीडिया पर दोबारा लिखा हेडमास्टर तो बहुत है, अब प्रिंसिपल आ गया है, तकलीफ स्वाभाविक है।

सीएम के मीडिया कोऑर्डिनेटर यशपाल का पोस्ट

सीएम के मीडिया कोऑर्डिनेटर यशपाल का पोस्ट

हिमाचल की राजनीति गरमाई इन सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हिमाचल में सियासी घमासान के संकेत नजर आ रहे है। सियासी भूचाल की आहट में राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं की मीटिंग का फैसला लिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी को माना जा रहा वजह सूत्र बताते हैं कि यह घमासान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर छिड़ा है क्योंकि कांग्रेस का एक धड़ा प्रतिभा सिंह को इस पद से हटाना चाहता है, जबकि हॉली लोज में आस्था रखने वाले नेता प्रतिभा सिंह को अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular