Thursday, May 29, 2025
Thursday, May 29, 2025
Homeराज्य-शहरहिमाचल की मुख्य चुनाव अधिकारी​​​​​​​ होगी नंदिता गुप्ता: मनीष गर्ग की...

हिमाचल की मुख्य चुनाव अधिकारी​​​​​​​ होगी नंदिता गुप्ता: मनीष गर्ग की लेगी जगह, दिल्ली से हुआ ट्रांसफर, सप्ताह के भीतर जॉइनिंग के निर्देश – Shimla News


नंदिता गुप्ता, मुख्य चुनाव अधिकारी।

केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने हिमाचल कैडर की साल 2001 बैच की IAS अधिकारी नंदिता गुप्ता को प्रदेश की मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) की मंजूरी दे दी है। नंदिता गुप्ता 1996 बैच के IAS एवं CEO हिमाचल मनीष गर्ग का स्थान लेगी। इसे लेकर ECI ने हिमाचल के मुख्य सचि

.

केंद्र के आदेशों पर मौजूदा CEO मनीष गर्ग को जल्द रिलीव करना होगा। मनीष गर्ग केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने मनीष गर्ग के 20 दिन पहले ही तैनाती के आदेश जारी कर दिए है। हिमाचल कैडर के मनीष गर्ग ECI में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के तौर पर सेवाएं देंगे।

एक सप्ताह में चार्ज की कंप्लायंस रिपोर्ट देनी होगी

ECI ने एक सप्ताह के भीतर नंदिता गुप्ता को चार्ज लेने तथा इसकी कंप्लायंस रिपोर्ट ECI को देने को कहा है। वर्तमान में नंदिता गुप्ता दिल्ली में तैनात है। हिमाचल सरकार ने बीते 22 अगस्त को ही 3 अधिकारियों के नाम का पैनल ECI को भेजा था। ECI ने नंदिता गुप्ता का नाम नामित किया है।

प्रदेश में चुनाव कराने का रहता है जिम्मा

बता दें कि CEO पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का जिम्मा रहता है। हालांकि हिमाचल में अभी न तो लोकसभा और न विधानसभा चुनाव तय है। मगर मनीष गर्ग के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से हिमाचल में नए CEO की तैनाती करनी पड़ी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular