Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeराज्य-शहरहिमाचल के एल्विन कंवर का वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप को चयन: 11वीं...

हिमाचल के एल्विन कंवर का वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप को चयन: 11वीं बार इंडिया टीम से खेलेंगे; ऑस्ट्रिया में हो रहा आयोजन – Manali News


हिमाचल प्रदेश के स्की प्लेयर एल्विन कंवर स्कीइंग करते हुए

हिमाचल प्रदेश के मनाली के एल्विन कंवर का चयन अल्पाइन वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप के लिए किया गया है। वह 4 से 16 फरवरी तक ऑस्ट्रिया में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में खेलेगा। एल्विन कंवर का चयन लगातार 11वीं वर्ल्ड वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए हुआ है।

.

एल्विन ने साल 2012 में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लिया था। इसका चैम्पियनशिप का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंटरनेशल स्की एंड स्नोबोर्ड (फिस) द्वारा किया जाता है।

इस चैम्पियनशिप के लिए हिमाचल की 3 महिला खिलाड़ी संध्या ठाकुर, आंचल ठाकुर और तनुजा ठाकुर का भी चयन हुआ था। मगर वह तीनों एशियन विंटर गेम्स में भाग लेने पहले ही चीन गई हुई है और भारतीय अल्पाइन स्कीइंग टीम का हिस्सा है। इस वजह से वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एल्विन इकलौते खिलाड़ी होंगे, जो हिमाचल से भारतीय टीम में शामिल है।

स्की प्लेयर एल्विन कंवर

खेलो इंडिया में कांस्य पदक जीत चुके एल्विन

एल्विन कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्की चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। पिछले साल खेलो इंडिया स्की विंटर गेम्स में उन्होंने हिमाचल के लिए कांस्य पदक जीता था। एल्विन प्रदेश में स्की खेल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

1997 में मनाली में जन्मे

मूल रूप से शिमला निवासी एल्विन कंवर का जन्म 1997 में मनाली में हुआ है। पिता कंवर सिंह कंवर पर्वतारोहण संस्थान मनाली से सीनियर इंस्ट्रक्टर के पद से सेवानिवृत हुए। पर्वतारोहण के साथ साथ आर्टिफिशियल वॉल माउंटेनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट एल्विन कंवर ने बचपन से ही स्की के गुर अपने पिता से सीखे हैं।

स्की प्लेयर एल्विन कंवर स्कीइंग करते हुए

स्की प्लेयर एल्विन कंवर स्कीइंग करते हुए

बर्फ देखकर ढलानों पर निकल जाते हैं एल्विन

स्की के प्रति जुनून के चलते एल्विन जब भी स्की ढलानों पर बर्फ देखते हैं तो स्की लेकर निकल पड़ते हैं । उन्होंने समाजशास्त्र में पीएचडी की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी कर रखी है।

एल्विन कंवर स्की के साथ

एल्विन कंवर स्की के साथ

स्की प्लेयर एल्विन कंवर

स्की प्लेयर एल्विन कंवर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular