हिमाचल के विश्व प्रसिद्ध मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रख्यात चंबा जिले के खजियार में भारी हिमपात हुआ है। जिसके चलते समूचे खजियार मैदान में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। टूरिज्म कारोबार से जुड़े लोगों के साथ बागवानों व किसानों को लंबे समय से इसका इंतज
.
बीते 24 घंटे से जिला चंबा में बर्फबारी व बारिश का दौरा लगातार जारी है। जिसके चलते जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी सहित कई अन्य क्षेत्र को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं।
बर्फबारी की तस्वीर
चंबा-जोत- चुवाड़ी मार्ग गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद पड़ गया है, तो वहीं दूसरी तरफ जिला चंबा की पांगी घाटी का शेष विश्व के साथ सड़क संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है। पांगी में शुक्रवार दोपहर से ही बर्फबारी हो रही है, जिस वजह से पांगी-जम्मू, पांगी-लाहौल व पांगी-चंबा वाया साच पास मार्ग बर्फ के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ गए हैं। जिला में बीते 24 घंटों से हो रही बर्फबारी व बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। चुराह घाटी, सलूणी व चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी का दौर जारी है।