हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। राज्यपाल और CM के दिल्ली दौरे के दौरान उनके कारकेड में चलने वाले एस्कॉर्ट व्हीकल में एक बड़े पुलिस अधिकारी की पत्नी घूम रही हैं। हिमाचल
.
हिमाचल सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े IPS ऑफिसर की सुरक्षा गाड़ी में आला अफसर की बीवी कई सौ किलोमीटर घूम चुकी हैं। तेल पर पैसा फूंका जा रहा है। फिर भी सरकार ने आला अधिकारी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।
दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में रखी गई गाड़ी
बता दें कि हिमाचल सरकार ने दिल्ली के हिमाचल भवन में एस्कॉर्ट व्हीकल के लिए एक बोलेरो गाड़ी नंबर HP-03-C-5642 खरीद रखी है। इसका प्रयोग तभी किया जाता है जब प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर जाते हैं।
मगर आरोप लग रहे हैं कि राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम की गैर मौजूदगी में बड़े पुलिस ऑफिसर की बीवी इस गाड़ी में दिल्ली और नोएडा घूम रही है। जब लॉग बुक भरी जाती है तो उसमे हिमाचल के बड़े पुलिस ऑफिसर की ड्यूटी लिख दी जाती है, जबकि ज्यादातर मौके पर प्रदेश का वह बड़ा पुलिस ऑफिसर शिमला में ड्यूटी दे रहा है।
दिल्ली में यह गाड़ी कई बार तो 100 किलोमीटर से भी ज्यादा रोजाना दौड़ रही है। 15 से 60 किलोमीटर आम है। इसे लेकर कोई भी पुलिस ऑफिसर बोलने को तैयार नहीं है।
एस्कॉर्ड व्हीकल के इस्तेमाल की किसी को नहीं इजाजत
सुरक्षा कारणों से एस्कॉर्ट व्हीकल का इस्तेमाल कोई भी नहीं कर सकता है। मगर बड़े साहब की बीवी को इसकी परवाह नहीं है। इस गाड़ी का इस्तेमाल राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान ही किया जा सकता है।
लॉग-बुक साहब के नाम से भरी जा रही
बताया जा रहा हैं कि जब लॉग-बुक भरी जाती है तो उसमें बड़े पुलिस अधिकारी का नाम लिख दिया जाता है। इस एस्कॉर्ट गाड़ी को चला रहा ड्राइवर चाह कर भी इनकार नहीं कर पा रहा है और कई सौ किलोमीटर गाड़ी साहब की बीवी के लिए दौड़ा चुका है।