Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeराज्य-शहरहिमाचल के सात HAS अधिकारी IAS बनेंगे: शिमला में आज इंडक्शन...

हिमाचल के सात HAS अधिकारी IAS बनेंगे: शिमला में आज इंडक्शन करेगी UPSC की टीम; केंद्रीय कार्मिक विभाग प्रमोशन ऑर्डर जारी करेगा – Shimla News


HAS अधिकारी आशीष कोहली और वीरेंद्र शर्मा

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) के सात ऑफिसर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) बनेंगे। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इसके लिए आज शिमला में इंडक्शन करने जा रहा है।

.

UPSC चेयरमैन प्रीति सूदन की अध्यक्षता में सेक्रेटरी और दो अवर सचिव की टीम बीती शाम को ही शिमला पहुंच गई हैं। राज्य के कार्मिक विभाग के साथ होने वाली मीटिंग में HAS की प्रमोशन के लिए डीपीसी की जाएगी। इस दौरान प्रमोट होने वाले अधिकारियों के कामकाज का मूल्यांकन और एसीआर देखी जाएगी।

डीपीसी के बाद केंद्रीय कार्मिक विभाग दिल्ली से HAS की प्रमोशन के आदेश जारी करेगा। प्रदेश में प्रमोशन कोटे से IAS के सात पद खाली है। ऐसे में कितने HAS प्रमोट किए जाते हैं, यह UPSC की हिमाचल आ रही टीम की सिफारिश पर निर्भर करेगा।

HAS अधिकारी मधु चौधरी

ज्यादातर बार दिल्ली में हुई इंडक्शन

बता दें कि हिमाचल सरकार ने जनवरी में ही HAS की प्रमोशन के लिए 2006 और 2007 बैच के 10 अधिकारियों के नाम का प्रस्ताव UPSC को भेजा था। इस प्रस्ताव पर शिमला में आज इंडक्शन रखी गई है। एक-दो बार को छोड़कर ज्यादातर समय यह इंडक्शन दिल्ली में होती रही है।

इन अधिकारियों की होगी डीपीसी

राज्य सरकार ने IAS में प्रमोशन के लिए जो नाम UPSC को भेजे हैं, उनमें साल 2006 बैच की मधू चौधरी, मनोज कुमार, प्रभा राजीव, सतीश कुमार शर्मा, आशीष कुमार कोहली और 2007 बैच के जितेंद्र सांजटा, वीरेंद्र शर्मा, हेमिस नेगी, अक्षय सूद और राजीव कुमार शामिल है।

HAS अधिकारी एवं एमडी मार्केटिंग बोर्ड हेमिस नेगी

HAS अधिकारी एवं एमडी मार्केटिंग बोर्ड हेमिस नेगी

हिमाचल में IAS की 152 सेंक्शन स्ट्रेंथ

हिमाचल में IAS कैडर की सेंक्शन स्ट्रैंथ 152 की है। राज्य में अभी 114 के करीब IAS सेवारत्त है। 15 से ज्यादा IAS केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं, जबकि प्रमोशन कोटे से राज्य में अभी 7 पद खाली है।

जाहिर है कि HAS के प्रमोट होने के बाद सरकार को सात नए अनुभवी अधिकारी मिलेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular