Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeराज्य-शहरहिमाचल को जल्द सात IAS ऑफिसर मिलेंगे: सीनियर HAS में से...

हिमाचल को जल्द सात IAS ऑफिसर मिलेंगे: सीनियर HAS में से प्रमोट होंगे; UPSC चेयरपर्सन डीपीसी के लिए परसों शिमला आ रही – Shimla News


हिमाचल प्रदेश को जल्द छह से सात नए IAS ऑफिसर मिल सकते हैं। इन्हें हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारियों (HAS) में से प्रमोट किया जाना हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने 10 HAS की प्रमोशन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेज रखा है।

.

इनमें से अभी कितने प्रमोट किए जाएंगे, यह UPSC पर निर्भर करेगा। प्रमोशन कोटे के राज्य में 7 पद खाली है। इन पदों पर डीपीसी होने के बाद सीनियर HAS को प्रमोशन दी जाएगी।

डीपीसी के लिए दो दिन बाद यानी सोमवार को UPSC की चेयरमैन प्रीति सूदन शिमला आ रही हैं। आमतौर पर IAS की इंडक्शन दिल्ली में होती आई है, लेकिन इस बार UPSC चेयरपर्सन खुद शिमला आकर डीपीसी करेगी।

HAS हेमिस नेगी

UPSC चेयरपर्सन परसों पहुंचेगी शिमला

प्रीति सूदन शिमला के पीटरहॉफ में सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग लेंगी। डीपीसी के बाद केंद्रीय कार्मिक विभाग इनकी प्रमोशन को लेकर आदेश जारी करेगा। इन HAS अधिकारियों की प्रमोशन इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (रेगुलेशन रूल्स 1954 के तहत होगी।

कौन कौन अधिकारी IAS बनेंगे?

IAS के लिए जो नाम UPSC को भेजे गए हैं, उनमें साल 2006 बैच की मधू चौधरी, इसी बैच के मनोज कुमार, प्रभा राजीव, सतीश कुमार शर्मा, आशीष कुमार कोहली तथा 2007 बैच के जितेंद्र सांजटा, वीरेंद्र शर्मा, हेमिस नेगी, अक्षय सूद और राजीव कुमार शामिल है।

HAS प्रभा राजीव

HAS प्रभा राजीव

हिमाचल में IAS की 152 सेंक्शन स्ट्रेंथ

हिमाचल में IAS कैडर की सेंक्शन स्ट्रैंथ 152 है। प्रमोशन कोटे से राज्य में अभी 7 पद खाली है। ऐसे में संभावना है कि 7 HAS को भी प्रमोशन मिल सकती है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भाग रहे IAS

वहीं 152 से 115 के करीब IAS ही राज्य में सेवारत्त है। कई IAS केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली या देश के दूसरे राज्यों में सेवाएं दे रहे हैं। खासकर बीते दो तीन सालों से काफी संख्या में IAS हिमाचल से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। इससे राज्य में खासकर सीनियर IAS की कमी खल रही है। ऐसे में नए अनुभवी IAS मिलने से राज्य सरकार को थोड़ी राहत मिलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular