Monday, April 14, 2025
Monday, April 14, 2025
Homeराज्य-शहरहिमाचल मस्जिद विवाद में हनुमान चालीसा का पाठ: भूषण बोले-4 अक्टूबर...

हिमाचल मस्जिद विवाद में हनुमान चालीसा का पाठ: भूषण बोले-4 अक्टूबर को सभी मंदिरों में करेंगे, सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए करेंगे प्रार्थना – Shimla News


हिमाचल में मस्जिद विवाद में प्रदर्शन करते हुए देवभूमि संघर्ष समिति (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद में परसो यानी 4 अक्टूबर को देवभूमि संघर्ष समिति ने हनुमान चालीसा के पाठ करने का ऐलान किया है। दावा किया जा गया कि राज्य के सभी मंदिरों में रोष स्वरूप यह पाठ होगा।

.

संघर्ष समिति के संयोजक भरत भूषण ने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में 4 अक्टूबर को हनुमान चालीसा का पाठ करके सरकार और प्रशासन को इस मसले पर सद्बुद्धि प्रार्थना की जाएगी, ताकि बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के मुताबिक अवैध मस्जिद पर फैसला आए।

उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे पूर्वजों ने हिमाचल हमें सुरक्षित सौंपा है, इसी तरह का यह आगे भी सुरक्षित रहे। यही उम्मीद हम सरकार से भी कर रहे हैं।

मस्जिद मामले में प्रदर्शन करते हुए देवभूमि संघर्ष समिति (फाइल फोटो)

ग्राम सभाओं में अवैध प्रवासियों को लेकर पारित करें प्रस्ताव

भरत भूषण ने प्रदेश के पंचायत प्रधानों से अपील करते हुए कहा, गांधी जयंती पर आज होने वाली ग्राम सभाओं में सभी पंचायतें प्रस्ताव पारित करें कि वे अपनी पंचायत में प्रवासियों की एंट्री नहीं होने देंगी।

पंचायतें सामान बेचने वालों की वेरिफिकेशन करें। उन्होंने कहा कि ज्यादा रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले एक समुदाय के है और गांव में अपराधों को अंजाम दे रहे है। इसे रोकने के लिए पंचायतों को आगे चाहिए।

शिमला के डीसी ऑफिसर के बाहर मस्जिद मामले में प्रदर्शन करते हुए लोग (फाइल फोटो)

शिमला के डीसी ऑफिसर के बाहर मस्जिद मामले में प्रदर्शन करते हुए लोग (फाइल फोटो)

वीरेंद्र परमार के लिए दी जाएगी श्रद्धांजलि

भरत भूषण ने कहा, 4 अक्टूबर को सभी मंदिरों में वीरेंद्र परमार के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीते 28 सितंबर को हमीरपुर में मस्जिदों के निर्माण के खिलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान वीरेंद्र परमार की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी।

शिमला नगर निगम आयुक्त कोर्ट में 5 अक्टूबर को संजौली मस्जिद विवाद में सुनवाई होनी है। हिंदू संगठन और देवभूमि संघर्ष समिति इस केस में जल्द फैसले की मांग कर रहे है। इसी कड़ी में सरकार पर दबाव डालने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।

कैसे गरमाया मस्जिद विवाद

बता दें कि शिमला के मैहली में दो गुटों में लड़ाई के बाद से मस्जिद विवाद गरमाया हुआ है। इस लड़ाई में छह मुस्लिम लड़कों ने एक लोकल की पिटाई की और मस्जिद में छिप गए। इसके बाद 1 और 5 सितंबर को शिमला में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया।

11 सितंबर को संजौली-ढली में उग्र प्रदर्शन किया गया। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इससे हिंदू संगठन भड़क गए। इसके बाद सभी शहरों में प्रदर्शन शुरू हुए। प्रदेश के ज्यादातर बाजारों में दुकानदारों ने दो से तीन घंटे तक दुकानें बंद रखकर विरोध जताया।

अब देवभूमि संघर्ष समिति संजौली मस्जिद के अवैध ढांचे को गिराने पर अड़ गई है। मंडी मस्जिद के अवैध हिस्से को नगर निगम आयुक्त तोड़ने के आदेश दे चुके हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular