Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeराज्य-शहरहिमाचल मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा दिल्ली: केसी वेणुगोपाल व ईमरान...

हिमाचल मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा दिल्ली: केसी वेणुगोपाल व ईमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात; प्रदेश में हो रहे प्रदर्शनों को रोकने की अपील – Shimla News



कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिला मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधिमंडल ।

हिमाचल प्रदेश में चल रहे मस्जिद विवाद के बीच मुस्लिम समुदाय का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली पहुंच गया। प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से की मुलाकात की।

.

इस दौरान उन्होंने हिमाचल में चल रहे विवाद से कांग्रेस आलाकमान को अवगत करवाया है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल ने सीएम को फोन कर घटनाओं को रोकने को कहा है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला में मस्जिद विवाद के बाद पूरे प्रदेश में हिंदू संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जा रहे है। प्रदेश भर में मस्जिदों के बाहर नारेबाजी की जा रही है जिससे प्रदेश भर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। वही इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इकबाल मुहमद की अगुआई में एक मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली पहुंचा जिसमें कई मस्जिदों के इमाम भी शामिल थे ।

प्रदेश की स्थिति से करवाया अवगत

प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश की स्थिति से अवगत करवाया ओर कहा कि हिमाचल में खास कर एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है आए दिन मस्जिदों के बाहर प्रदर्शन किए जा रहे है।

जिससे मुस्लिम समुदाय में डर का माहौल बनाया जा रहा है। माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रतिनिधि मंडल को कांग्रेस महासचिव कैसी वेणुगोपाल के पास लेकर पहुंचा और हिमाचल में एक समुदाय के खिलाफ हो रही घटनाओं को रोकने की अपील की।

हिमाचल प्रदेश में प्रदर्शनों को रोके सीएम

दिल्ली पहुंचे लोगों ने बताया कि केसी वेणु गोपाल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से फोन पर बात की। इन घटनाओं को रोकने के लिए कहा है। केसी वेणुगोपाल ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी आपसी सौहार्द के लिये प्रतिबद्ध है। राहुल गांधी के मुहब्बत के नारे के साथ न्याय करने के लिये पुरजोर कोशिश कर रही है।

माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे कुछ लोग- इकबाल

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इकबाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं लेकिन कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर काम कर रहे है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular