शिमला के मॉल रोड पर सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट
हिमाचल प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर गुरुवार को अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में नजर आएगा। मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में आज मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।
.
मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 27 अप्रैल तक प्रदेश के अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। खासकर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछेक क्षेत्रों में मौसम बदल सकता है। इससे मैदानी इलाकों की जनता को गर्मी से राहत मिलने के आसार है।
ऊना का पारा 39 डिग्री पहुंचा
प्रदेश के मैदानी इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में उछाल आया है और ऊना का तापमान बुधवार को 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन है। इसी तरह प्रदेश के 4 शहरों का तापमान 35 डिग्री से ज्यादा और 11 शहरों का पारा 30 डिग्री से अधिक हो गया है। ऐसे में बारिश होने से मैदानी इलाकों की जनता को गर्मी से राहत मिलेगी।
वहीं प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले और ऊंचे क्षेत्रों में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है।
पोस्ट विंटर सीजन में 30% कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार पोस्ट विंटर सीजन में सामान्य से 30 प्रतिशत कम बारिश हुई है। प्रदेश में एक मार्च से 23 अप्रैल तक 162.9 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 113.4 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। कुल्लू और मंडी दो ही जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। कुल्लू में 3 प्रतिशत और मंडी में 8 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।
इन जिलों में नॉर्मल से कम बारिश
बिलासपुर में नॉर्मल से 7 प्रतिशत कम, चंबा में 44% कम, हमीरपुर में 19% कम, कांगड़ा में 33% कम, किन्नौर में 34% कम, लाहौल-स्पीति में 47% कम, शिमला में 5 % कम, सिरमौर में 20% कम, सोलन में 24 % कम और ऊना में 45 % कम कम बारिश हुई।