Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeराज्य-शहरहिमाचल में एक दुकानदार पर जानलेवा हमला, VIDEO: तमाशबीन बनी रही...

हिमाचल में एक दुकानदार पर जानलेवा हमला, VIDEO: तमाशबीन बनी रही भीड़, पांच-छह हमलावर पीटने के बाद फरार, अज्ञात हमलावारों के खिलाफ FIR – Una News


हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करते हुए युवक और तमाशबीन बनी भीड़

हिमाचल प्रदेश के ऊना में बीती शाम को पांच से छह लड़के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर देते हैं। इससे ऊना के अजय रायजादा गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। इस मारपीट से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्

.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हथियारों से लैस पांच से छह लड़के एक निहत्थे व्यक्ति पर बेहरमी से प्रहार कर रहे हैं। एक युवक द्वारा सिर में डंडा मारने के बाद अजय रायजादा नीचे गिर जाते हैं और मौके पर खड़ी भीड़ तमाशबीन रहती है। इससे स्कॉर्पियो गाड़ी में आए सभी हमलावर मौके से फरार हो जाते हैं।

ऊना में एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करते हुए युवक

इसके बाद वहां मौजूद लोग अजय रायजादा को उपचार के लिए अस्पताल ले जाते हैं। अजय की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वह ऊना में एक दुकान चलाते हैं। यह घटना बीती शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है।

किसी बात को लेकर कहासुनी हुई

बताया जा रहा है कि अजय रायजादा और हमलावरों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इसके बाद युवाओं ने हथियारों के साथ अजय पर हमला किया।

ऊना में एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करते हुए युवक और तमाशबीन बनी भीड़

ऊना में एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करते हुए युवक और तमाशबीन बनी भीड़

पांच से छह अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर

अजय रायजादा ने पांच से छह अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR करवाई है। वायरल वीडियो में नजर आ रहे गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के दावे कर रही है। जिस गाड़ी से हमलावर भागे हैं, वह लोकल बताई जा रही है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि हमलावर कौन है।

इस मामले के जांच अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि पांच से छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

ऊना में एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करने के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी में भागते हुए हमलावर

ऊना में एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करने के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी में भागते हुए हमलावर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular