शिमला के रिज पर घूमते हुए टूरिस्ट और लोकल लोग
हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में अगले कल दोबारा हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार है। मौसम विभाग (IMD ) के अनुसार, कल से तीन दिन तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले भागों में 21 मार्च तक हल्की
.
22 मार्च से प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा। IMD के अनुसार, आज भी प्रदेशभर में धूप खिलेगी। इसी तरह अगले पांच दिन तक मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहेगा। इससे तापमान में हल्का उछाल आएगा।
शिमला के रिज पर टहलते हुए टूरिस्ट
बीते सप्ताह हुई बारिश-बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान नॉर्मल से 1 डिग्री नीचे लुढ़क गया है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों का पारा अभी नॉर्मल से कम है। सबसे ज्यादा 4.1 डिग्री की गिरावट केलांग के न्यूनतम तापमान में आई है। यहां का अधिकतम तापमान 2.9 डिग्री रह गया है।
4 शहरों में माइनस में तापमान
राज्य के 4 शहरों का तापमान अभी भी माइनस में चल रहा है। केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री, कल्पा का माइनस 2.6 डिग्री, कुकुमसैरी का माइनस 1.7 डिग्री और ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 4.1 डिग्री चल रहा है।
मार्च में सामान्य से 18 प्रतिशत ज्यादा बारिश
वहीं प्रदेश में इस मार्च माह के दौरान सामान्य 18 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। 1 से 17 मार्च के बीच 63.8 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 75.6 मिलीमीटर बादल बरसे है।