Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeराज्य-शहरहिमाचल में कल से 4 दिन बारिश: 18-19 को ओलावृष्टि-तूफान की...

हिमाचल में कल से 4 दिन बारिश: 18-19 को ओलावृष्टि-तूफान की चेतावनी, 24 घंटे में कई शहरों का तापमान 11 डिग्री तक बढ़ा – Shimla News


हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव हो रहा है। इसका असर अगले चार दिन नजर आएगा। मौसम विभाग के अनुसार, कल और परसो (16 व 17 अप्रैल) अधिक ऊंचाई वाले इलाकों बारिश के आसार है। मगर 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश होगी।

.

खासकर 19 अप्रैल के लिए तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में ओलावृष्टि, आंधी व तूफान का अलर्ट भी जारी किया गया है। आज पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से बचने के लिए शिमला के रिज पर उमड़े टूरिस्ट

24 घंटे के दौरान कई शहरों का तापमान 11 डिग्री तक का उछाल

प्रदेश में दो दिन पहले बारिश-बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। मगर बीते 24 घंटे के दौरान इसमें 5.2 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है। कल्पा के तापमान में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 10.6 डिग्री की बढ़ौतरी दर्ज की गई है और यहां का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

मनाली का तापमान 8.1 डिग्री के उछाल के बाद 22.8 डिग्री, केलांग का 7.2 डिग्री के उछाल के साथ 16.7 डिग्री, शिमला का अधिकतम तापमान 6.6 डिग्री के उछाल के साथ 23.2 डिग्री और सोलन का 7.8 डिग्री के ज्यादा के साथ 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

पोस्ट विंटर सीजन में सामान्य से 39 प्रतिशत कम बारिश

प्रदेश में पोस्ट विंटर सीजन में सामान्य से 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक मार्च से 12 अप्रैल के बीच 140.4 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 86 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। प्रदेश में मंडी इकलौता ऐसा जिला है जहां सामान्य से 5 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। अन्य सभी जिलों में सामान्य से कम बादल बरसे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular