हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली से एक ही परिवार की 100 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत हो गई। घटना बैजनाथ उपमंडल के महेशगढ़ गांव की पनाली धार की है, जहां से दे रात बिजली गिरी।
.
मृत पशु गांव के तीन भाइयों रमेश कुमार, देश राज और दुर्गा राम के थे। घटना के समय तीनों भाई अपने मवेशियों के साथ खुले मैदान में थे। अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और पूरा झुंड इसकी चपेट में आ गया। तीनों भाई सौभाग्य से बच गए।
गांव के उपप्रधान रवींद्र राव ने तत्काल प्रशासन को सूचित किया। तहसीलदार रमन ठाकुर के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम और पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक रिपोर्ट में लाखों रुपए के नुकसान की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
घटना के बाद गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मौसम पूर्वानुमान की जानकारी समय पर नहीं मिलती। उन्होंने मौसम अलर्ट सिस्टम को मजबूत करने की मांग की है। यह घटना जलवायु परिवर्तन और मौसम की अनियमितता से ग्रामीण आजीविका पर पड़ रहे प्रभाव को दर्शाती है।