हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में देर शाम एक मकान में आग लग गई। इस घटना के बाद से 4 साल का बच्चा गायब है। रात करीब 9.30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। मगर तब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया।
.
सूचना के अनुसार, आग के बाद मकान ढह गया। इससे बच्चे को खोजा जा रहा है। स्थानीय प्रशासन रात 10 बजे तक बच्चे को खोजने में जुटा रहा। आज सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इससे पहले एक सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ।
केलांग में आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मी
पुलिस के अनुसार, जिस मकान में आग लगी, उसमें नेपाली मूल के भीम बहादुर अपनी पत्नी और 4 वर्ष के बेटे के साथ रह रहे थे। घटना के समय (शाम 6.45 बजे) भीम बहादुर और उनकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर थे और बच्चा कमरे में सो रहा था। बुरी तरह जलने के बाद मकान ढह गया।
विधायक लाहौल स्पीति अनुराधा राणा ने बताया कि आग की घटना के बाद से चार साल का मासूम मिसिंग है। केलांग में आग की घटना में प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी, अग्निशमन विभाग व जल शक्ति विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। नेपाली मूल परिवार के रहने की व्यवस्था दूसरी जगह कर दी गई है। प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने लोगों ने अपील की है कि घर के अंदर तंदूर में आग जला कर छोटे बच्चे को अकेला न छोड़े।
4 कमरों का मकान जलकर राख
तहसीलदार केलांग रमेश कुमार ने बताया कि दो मंजिला भवन में 4 कमरे थे,जो चलकर राख हो गए है। उन्होंने बताया कि घटना में 4 वर्षीय बच्चे के जलने की आशंका है। घटना में लगभग 10 लाख रुपए से अधिक की राशि का नुकसान हुआ है।
केलांग में आग में जलकर राख हुआ मकान
केलांग में मकान में लगी आग पर काबू पाते हुए दमकल कर्मी
लाहौल स्पीति के केलांग में दो मंजिला मकान में लगी आग
केलांग में आग में जलकर राख हुआ मकान