हिमाचल प्रदेश में ठियोग के मतियाना में नए साल की पूर्व संध्या पर एक गाड़ी खाई में गिर गई। इससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों के शव खाई से निकाल दिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
सूचना के अनुसार, तीनों युवक HP-02A-0169 ऑल्टो कार में सवार होकर किन्नौर जा रहे थे। इनकी गाड़ी मत्याना से एक किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा बीती रात करीब 11:30 बजे पेश आया।
गाड़ी के गहरी खाई में कार पलटने की आवाजें सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर आए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शवों को खाई से निकाला गया।
बताया जा रहा है कि दो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीसरे की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई है।
किन्नौर के रहने वाले थे मृतक
पुलिस के अनुसार तीनों युवक किन्नौर के रहने वाले थे। पुलिस युवकों की पूरी जानकारी जुटा रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया कि तीनों युवक से कहां से किधर जा रहे थे।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है।