Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeराज्य-शहरहिमाचल में झूमने वाले पर्यटकों की मौज: सीएम सुक्खू बोले- पुलिस...

हिमाचल में झूमने वाले पर्यटकों की मौज: सीएम सुक्खू बोले- पुलिस छोड़ेगी होटल तक; 5 जनवरी तक रातभर खुले रहेंगे रेस्टोरेंट-ढाबे – Shimla News



मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का फाइल फोटो।

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मंगलवार को शिमला विंटर कार्निवाल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर प्रदेश आने वाले पर्यटक अगर ज्यादा झूम जाएंगे, तो उन्हें हवालात की सैर नहीं कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों

.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि झूमने वाले पर्यटकों को आराम से उनके होटलों में ठहराया जाए।

5 जनवरी तक रातभर खुले रहेंगे होटल-ढाबे

CM सुक्खू ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि 5 जनवरी तक पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखने का निर्णय लिया है। इसकी नोटिफिकेशन कर दी है। इससे प्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर देरी से पहुंचने वाले पर्यटकों को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। वहीं, देर रात तक खाने-पीने की दुकानें खुली रखने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

CM की पर्यटकों से अपील

मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से अपील की है कि अपनी जान जोखिम में डालकर सफर न करें। गाड़ियों के दरवाजे खोलकर और बोनट पर सफर न करें।

बीते साल सीएम के इसी बयान हुआ था बवाल

जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते साल भी क्रिसमस व न्यू ईयर से पहले इसी तरह का बयान दिया था। जिसको लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री पर प्रदेश में नशे को बढ़ावा देने के आरोप लगाए थे और उनके इस बयान पर सवाल खड़े किए थे। ऐसे में लाजिम है कि एक बार फिर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने बयान को दोहराया है। जिसके बाद उनके बयान पर फिर बवाल हो सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular