प्रेसवार्ता करते हुए एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य व अन्य।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि HRTC की बसों पर भिंडरां वाले के पोस्टर लगाने का मामला हिमाचल की शांति भंग करने का प्रयास है। शांडिल्य ने कहा कि वह आज
.
भिंडरां वाले का पोस्टर लाने पर देशद्रोह का केस
इस माध्यम से संदेश देंगे कि देश के लिए सभी धर्मों के लोगों ने कुर्बानियां दी है। इस तरह की साजिशों से हिमाचल प्रदेश की शांति को भंग नही होने देंगे, इसका वह जवाब देंगे। शांडिल्य ने जरनैल सिंह भिंडरां वाले को आतंकवादी बताते हुए कहा कि उसने गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता भंग की और 80 जवानों की हत्या की। उन्होंने मांग की, कि हिमाचल में भिंडरां वाले का पोस्टर या झंडा लेकर आने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।
सीएम सुक्खू से सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह
एंटी टेररिस्ट फ्रंट अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को ज्ञापन देने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया। शांडिल्य ने हिंदू-सिख को आपस में लड़वाने की साजिश की आशंका जताई। उन्होंने दावा किया है कि खालिस्तानियों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर हथियार उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
हिमाचल की बसों से लगातार हो रही तोड़फोड़
बता दें कि पंजाब में हिमाचल प्रदेश की बसों के साथ लगातार तोड़फोड़ हो रही है।आज विधानसभा के बजट सत्र के दौरान डिप्टी सीएम ने जानकारी दी, कि बीती रात को अज्ञात लोगो ने अमृतसर में HRTC की 4 बसों के साथ तोड़फोड़ हुई है और बसों पर खालिस्तान अंकित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंजाब सरकार के साथ बातचीत की है। वहीं अमृतसर में हमला करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा लिया गया है।