Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeदेशहिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट: बिजली गिरने की आशंका;...

हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट: बिजली गिरने की आशंका; राजस्थान के बाड़मेर में पारा सामान्य से 7.5 डिग्री ज्यादा


  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Update; Rajasthan MP Rainfall Alert | Kashmir Himachal Snowfall

नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में सोमवार शाम से ही हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है।

विभाग ने बताया कि कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। वहीं, 14 मार्च को लाहौल और स्पीति जिले में भारी बर्फबारी की चेतावनी है।

विभाग ने 17 मार्च तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में रात का तापमान -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बीते दिन कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश और बर्फबारी हुई। कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी हुई जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई। कुपवाड़ा में सबसे ज्यादा 12 mm बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि इस पूरे हफ्ते इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है।

वहीं, राजस्थान के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.5 डिग्री ज्यादा था। कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 13 मार्च से 15 मार्च तक राज्य के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

राज्यों में मौसम का हाल…

मध्य प्रदेश: दिन का पारा 37°C के पार, भोपाल-इंदौर-उज्जैन संभाग में बढ़ी गर्मी; रतलाम-नर्मदापुरम सबसे गर्म

मध्यप्रदेश में दिन का तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच गया है। रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन-ग्वालियर संभाग में दिन का तापमान 1 से 4 डिग्री बढ़ गया। रतलाम सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा। नर्मदापुरम, मंडला-शिवपुरी में भी पारा उछाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन-रात के तापमान में और बढ़ोतरी होगी। पूरी खबर पढ़ें…

राजस्थान: होली पर बारिश की संभावना, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर सहित तीन जिलों में बदलेगा मौसम

राजस्थान में होली पर मौसम बदलने की संभावना है। बीकानेर संभाग के 4 जिलों में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छा सकते हैं। रविवार को बाड़मेर में तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया। लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण अब पश्चिमी राजस्थान में कूलर-पंखे चलने शुरू हो गए। कुछ शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़े…

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर का पारा 11 डिग्री रिकॉर्ड, दो दिन में बारिश की संभावना; सबसे गर्म वाराणसी रहा​​​

यूपी के सभी जिलों में मौसम विभाग में ड्राई डे जारी किया है। 11 मार्च को कई शहरों में तेज हवा चलेगी। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को सबसे गर्म शहर वाराणसी रहा, जिसका अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़े…

हिमाचल प्रदेश: 5 दिन बारिश-बर्फबारी, 13 और 14 को हैवी स्नोफॉल का अलर्ट; नॉर्मल से 56% ज्यादा बादल बरसे

हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में 9 मार्च को मौसम खराब हो गया है। प्रदेश में अगले 5 दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग की माने कुल्लू और शिमला जिले के ऊंचे क्षेत्रों में भी आज हल्की बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।11 मार्च को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश बर्फबारी हो सकती है। 12 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस ज्यादा एक्टिव होगा, ऊंचे क्षेत्रों में हैवी स्नोफॉल हो सकता है। पूरी खबर पढ़े…

पंजाब: 3 दिन बारिश के आसार, ओलावृष्टि की संभावना, सरसों को हो सकता है नुकसान

पंजाब का तापमान सामान्य से अधिक गर्म बना हुआ है। पिछले दिनों तेज धूप खिलने और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय न होने के कारण तापमान में ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में दिन का तापमान 30 डिग्री को पार कर जाएगा। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ कल से सक्रिय हो गया है, लेकिन इसका असर मैदानी इलाकों में 12 मार्च से देखने को मिलेगा। पूरी खबर पढ़े…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular