Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeराज्य-शहरहिमाचल में मानसून सीजन में 253 लोगों की मौत: 121 करोड़...

हिमाचल में मानसून सीजन में 253 लोगों की मौत: 121 करोड़ की संपत्ति तबाह; आज कोई अलर्ट नहीं, कल से 2 दिन खराब रहेगा मौसम – Shimla News


शिमला में बारिश के बीच रिज पर रेन शेल्टर में रुके लोग

हिमाचल प्रदेश में बेशक मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है, लेकिन अब तक 253 लोगों की मौत और 121 करोड़ रुपए की संपत्ति तबाह हो गई है। इसके साथ 383 लोग घायल और 30 लोग लापता हैं।

.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक मृतकों में 110 लोगों की जान सड़कों हादसों में गई है, जबकि बाढ़ में 8, लैंडस्लाइड से 5, बादल फटने से 22, पानी में डूबने से 26, सांप के काटने से 21, करंट लगने से 15, पेड़ या ढांक से गिरने से 38 तथा 8 की अन्य कारणों से जान गई है।

पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। कल यानी 27 अगस्त से कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन के कुछेक इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। 28 अगस्त को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। 29 से 31 अगस्त को मौसम साफ रहेगा।

शिमला के समेज में बादल फटने से हुई तबाही के बाद से रेस्क्यू टीम लापता लोगों को ढूंढने में लगी है।

बीते सप्ताह 38% कम बादल बरसे

18 से 25 अगस्त के बीच सामान्य से 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में 50.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर, इस बार 31.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बिलासपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बहुत कम बारिश हुई है।

लाहौल स्पीति, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिला में सामान्य की अपेक्षा 50 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई है।

शिमला में बारिश के बाद चारों ओर हरियाली।

शिमला में बारिश के बाद चारों ओर हरियाली।

मानसून सीजन में 24% कम बारिश

वहीं पूरे मानसून सीजन में भी प्रदेश में 1 जून से 25 अगस्त के बीच सामान्य से 24 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं। इस अवधि में 577.9 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। इस बार 437.1 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश में एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो।

शिमला में पिछले साल की अपेक्षा 63% कम बारिश

शिमला में साल 2023 में अगस्त महीने में 591.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी, लेकिन इस बार अगस्त के 25 दिन में मात्र 213.2 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। वहीं सोलन में भी पिछले साल अगस्त में 283.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि इस पार 25 अगस्त तक 191.4 बारिश हुई है। इसी तरह अन्य जिलों में भी पिछले साल की अपेक्षा कम बारिश हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular